Monday, February 24, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक की बेटी सर्वप्रिया सांगवान को 'सर्वश्रेष्ठ पत्रकार' का सम्मान

रोहतक की बेटी सर्वप्रिया सांगवान को ‘सर्वश्रेष्ठ पत्रकार’ का सम्मान

रोहतक की बेटी डा. सर्वप्रिया सांगवान ने एक बार फिर रोहतक और हरियाणा का नाम पूरे देश में रोशन करने का काम किया है।

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) के भारत में डिजिटल वीडियो प्रसारणों की संपादक सर्वप्रिया सांगवान को इंडियन इंस्टीट्यूट आफ़ मास कम्युनिकेशन (IIMC) ने “वर्ष की सर्वश्रेष्ठ जर्नलिस्ट” पुरस्कार से नवाज़ा है। इस पुरस्कार में उन्हें डेढ़ लाख रुपये नक़द और शानदार स्मृति चिन्ह दिया गया है।

यह  अवार्ड नई दिल्ली के पंचतारा होटल “हयात रिजेंसी” के सभागार में आयोजित समारोह में दिया गया। देश भर के सैंकड़ों पत्रकारों की प्रविष्टियों में से सर्वप्रिया की प्रविष्टि को IIMC की ज्यूरी ने सर्वसम्मति से सर्वश्रेष्ठ करार दिया और BBC पर प्रसारित आठ कड़ियों की उनकी सीरीज “द लॉस्टमैन” को सबसे दमदार माना।

बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) करने के बाद पत्रकारिता के पेशे में उतरीं सर्वप्रिया सांगवान मॉस कम्युनिकेशन में मास्टर ऑफ आर्ट्स (MA) और विधि स्नातक (LLB) हैं। उन्होंने न्यूज चैनल एनडीटीवी (NDTV) पर एंकर के रूप में अपनी पत्रकारिता की शुरुआत की थी ।

अपने माता-पिता के साथ सर्वप्रिया सांगवान।
अपने माता-पिता के साथ सर्वप्रिया सांगवान।

ग़ौरतलब है कि सर्वप्रिया सांगवान को इससे पहले देश का सबसे प्रतिष्ठित पत्रकारिता पुरस्कार “रामनाथ गोयनका स्मृति जर्नलिज्म अवार्ड” और बाम्बे प्रेस क्लब का प्रसिद्ध “रेड इंक” पत्रकारिता पुरस्कार भी मिल चुका है ।

इस मौके पर बीबीसी की वरिष्ठ संपादक रूपा झा, मुकेश कुमार शर्मा और राजेश प्रियदर्शी के अलावा एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार प्रियदर्शन तथा ABP News के अशोक कौशिक और महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ हरीश कुमार ने सर्वप्रिया के काम को अद्वितीय करार देते हुए उसे शुभकामनाएं दीं । इनके अलावा भी जाने माने स्वतंत्र पत्रकार रवीश कुमार ने भी बधाई दीं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular