Wednesday, January 14, 2026
Homeहरियाणारोहतकरोहतक की बेटी निशा पंघाल बनीं लेफ्टिनेंट

रोहतक की बेटी निशा पंघाल बनीं लेफ्टिनेंट

रोहतक जिला गांव मायना की निशा पंघाल का सिलेक्शन आर्मी मेडिकल कोर में एमएनएस पद पर लेफ्टिनेंट रैंक से हुआ है। इनके पिता फौज से रिटायर होकर अभी पुलिस में सेवा दे रहे हैं ।

निशा के दादा और परदादा हरलाल पंघाल भी देश सेवा के लिए फौज में रह चुके हैं। इनकी माता गृहिणी हैं। निशा पंघाल के पिता सत्यनारायण ने बताया कि बेटी आमों में लेफ्टिनेंट रैंक हासिल की है। ग्रामीणों ने बताया कि बेटी ने जिले व गांव का नाम रोशन किया है।

RELATED NEWS

Most Popular