रोहतक : जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में तीन न्यायिक अधिकारियों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के तौर पर शपथ ग्रहण की।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने तीन जजों दीक्षा सहरावत, शंकर दून व विनीत कुमार को अपने कार्य को ईमानदारी और लगन से करने की शपथ दिलाई तथा तीनों जजों को भारत के संविधान की रक्षा एवं संविधान की पालना करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर रोहतक कोर्ट के सभी न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की अधिसूचना के तहत प्रदेश में 110 जजों का चयन हुआ है, जिनमें से तीन जजों ने रोहतक में ज्वाइन किया।