रोहतक। रोहतक नगर निगम की बुधवार को अंतिम हाउस की बैठक हुई, और सबसे अच्छी बात यह रही कि बैठक बिना किसी हंगामे के समाप्त हो गई। हॉउस बैठक की मीटिंग के दौरान पार्षदों द्वारा कुल 253 एजेंडे रखे गए। इन सभी को सर्वसम्मति से पास किया गया। पार्षदों ने अंतिम बैठक में जमकर एजेंडे रखे और सभी को पास करवाया। 2018 में चुने गए नगर निगम के मेयर व पार्षदों के कार्यकाल की यह आखिरी मीटिंग मानी जा रही है।
रोहतक नगर निगम की हाउस मीटिंग में 253 एजेंडे में से सबसे अधिक एजेंडे वार्ड नंबर 18 की पार्षद दीपिका नारा ने रखे। उन्होंने कुल 31 एजेंडे रखे, जिनमें से 20 ऐजेंड अलग-अलग गलियों के निर्माण के थे। वहीं 4 एजेंडे सीवर लाइन से संबंधित रहे व अन्य कामों को लेकर भी एजेंडे रखे गए। इस दौरान नगर निगम मेयर मनमोहन गोयल अपनी पीठ थपथपाते हुए नजर आये। उन्होंने कहा कि उन्होंने बेहतर काम करने का प्रयास किया। जो कमी रही, उसके लिए फंड की कमी को कारण बताया।
मेयर मनमोहन गोयल ने कहा कि जो फंड सरकार से मिला, वह तो सफाई व कर्मचारियों के वेतन में ही चला गया। जबकि शहर के विकास के लिए काफी कम फंड बचा। जिसके कारण कई काम नहीं हो पाए। वहीं कुछ कार्य चंडीगढ़ मुख्यालय भेजे हुए हैं। जिनकी मंजूरी मिलने के बाद वे पूरे हो पाएंगे। नगर निगम के आयुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि मीटिंग में दो तरह के एजेंडे थे, एक जो सभी पार्षदों ने रखे। वहीं दूसरे वें जो विभिन्न ब्रांचों द्वारा रखे गए। सभी एजेंडों को सर्वसम्मति से पास किया गया है। कुछ एजेंडे ऐसे हैं, जो सब कमेटी में जाएंगे। जो अगली मीटिंग होगी, उसमें रखे जाएंगे। वहीं अन्य एजेंडों उन पर जैसे-जैसे फंड उपलब्ध होंगे, वैसे-वैसे काम शुरू होता चला जाएगा।
हाउस की बैठक में पास किए कुछ एजेंडे
-रोहतक के कोर्ट के सामने वाले गोल चक्कर का नाम शहीद मंगल पांडे के नाम से किया जाए।
– सेक्टर-2 स्थित कम्यूनिटी सेंटर का नामकरण महारानी लक्ष्मीबाई के नाम से किया जाए।
– जींद रोड, जींद चौक, दिल्ली बाईपास चौक का नाम गुरु तेग बहादुर रोड व शहीद गुरु तेग बहादुर चौक रखा जाए।
– नगर निगम की भूमि पर तीन 33 केवी के सब स्टेशन बनाए जाए।
– दिल्ली रोड पर ही मैना टूरिस्ट प्लेस की खाली जमीन में नगर निगम कार्यालय के लिए बिल्डिंग बनाने का एजेंडा रखा गया।
– नगर निगम के कर्मचारियों के लिए फ्लैट्स का निर्माण सुनारिया गांव के निगम की भूमि में करने का प्रस्ताव लाया गया।
– कारगिल शहीदों की याद में विजय द्वार बनाने का एजेंड रखा गया।
-नेकीराम कॉलेज के सामने पावर हाउस चौक का नामकरण पंडित नेकीराम शर्मा रखा जाए।
-मेडिकल मोड चौक का नाम पंडित भगवत दयाल शर्मा किया जाए।
– भिवानी चुंगी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नाम 13 जनवरी 2022 को जम्मू कश्मीर में शहीद कैप्टन साहिल वत्स के नाम से किया जाए।