Friday, October 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकनागरिक अस्पताल में आंखों की आईड्राप से लेकर एंटीबायोटिक दवाइयां नहीं, मरीजों...

नागरिक अस्पताल में आंखों की आईड्राप से लेकर एंटीबायोटिक दवाइयां नहीं, मरीजों को बाहर से खरीदनी पड़ रही

गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक। नागरिक अस्पताल के औषधालय में बच्चों को दी जाने वाली कुछ दवाओं का स्टॉक खत्म हो गया है। उनके लिए एल्बेंडाजोल की दवाई तक नहीं मिल रही है। अस्पताल में बच्चों की दवाइयों व आईड्राप न मिलने से मरीजों को बाहर से दवाईयां खरीदनी पड़ रही है। चिकित्सकों की लिखी पांच में से तीन दवा मुश्किल से मिल रही है। एंटीबायोटिक तक अस्पताल में उपलब्ध नहीं है।

एक तरफ स्वास्थ्य विभाग स्कूलों में बच्चों को कृमि की दवा खिला रहा है, वहीं दूसरी तरफ नागरिक अस्पताल में यह दवा नदारद है। इस मौसम में बच्चों की ओपीडी में वायरल के बाद पेट दर्द के सबसे ज्यादा मरीज आ रहे हैं। लेकिन, दवा अस्पताल के औषधालय में नहीं है। एक से 19 साल तक बच्चों को कृमि नाशक दवा दी जाती है। इस दवा को एल्बेंडाजोल कहते हैं। कृमि होने से खून की कमी हो जाती। भूख नहीं लगती। अक्सर पेट में मरोड़ और दर्द बना रहता है।

बेटे को दवाई दिलवाने के लिए आई हुई थी। डाक्टर ने तीन दवाई लिखी थी, जिनमें से सिर्फ एक दवाई ही मिली है। अन्य दवाईयां बाहर से खरीदी है।– जयराम, दुर्गा कॉलोनी

आंखे दिखाने के लिए अस्पताल में आई थी। लेकिन एक दवाई ही यहां से मिल पाई है। कुछ टेबलेट भी लिखी है वह भी नहीं मिल पाई है।– मिनाक्षी, आदर्श नगर

हमारे पास ओषधालय में सभी दवाएं उपलब्ध है। अगर कोई दवाई नहीं भी है तो उनको मंगवा लिया होगा। फिर भी कोई शिकायत है तो उसका समाधान तुरंत किया जाएगा। -डॉ. पुष्पेंद्र, चिकित्सा अधीक्षक, नागरिक अस्पताल

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular