Rohtak News: रोहतक में एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई को 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम ने आरोपी के खिलाफ एसीबी थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, ठेकेदार ने गांव खिड़वाली में पुलिया बनाने का ठेका ले रखा था, जिसका कार्य करीब 3 लाख रुपए में पूरा किया। इस कार्य की पेमेन्ट के लिए कनिष्ठ अभियन्ता (जे.ई.) द्वारा बिल बनाकर MB में इन्द्राज करना होता है।इंद्राज करने की एवज में एक लाख रुपए की डिमांड की थी। बाद में मामला 70 हजार रुपए में तय हुआ था, जिसकी शिकायत ठेकेदार ने एंटी करप्शन ब्यूरो को की थी।
एसीबी की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना तैयार की। इसके बाद ठेकेदार रुपए देने के लिए जेई को शीला बाईपास चौक पर बुलाया और जैसे ही उसने रुपए लिए तो एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रोहतक में दर्ज किया गया है।