Thursday, September 19, 2024
HomeहरियाणारोहतकRohtak : नीट में कम नंबर आने पर छात्र ने पत्र लिखकर...

Rohtak : नीट में कम नंबर आने पर छात्र ने पत्र लिखकर घर छोड़ा ,लिखा -पापा मैं तुम्हारी उमीदों पर खरा नहीं उतर सका

रोहतक में नीट में कम नंबर आने पर एक नाबालिक छात्र घर छोड़कर चला गया। जिसके बाद परिजनों को छात्र के रूम से एक नोट मिला जिसमें लिखा, पापा मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा इसलिए घर छोड़कर जा रहा हूं। बाद में परेशान पिता ने सिविल लाइन थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में कमल कॉलोनी निवासी सुधीर ने बताया कि 26 जून दोपहर को उसका 18 साल का बेटा विनायक कोचिंग लेने के लिए पावर हाऊस के पास कोचिंग सेंटर पर गया था। जिसके बाद डेढ़ बके कोचिंग सैन्टर से फोन आया कि आपका बीटा कोचिंग सैन्टर पर नही पहुंचा। 3.30 बजे उन्होंने इसकी सूचना 112 पर कॉल की और अपने तौर पर तलाश की। लेकिन विनायक का कहि अता पता नहीं चला। मैंने अपने लडके का रूम चैक किया तो एक लिखा हुआ कागज दीवार पर चिपका दिखाई दिया ।

घर आकर कमरा खंगाला तो एक दीवार पर कागज में कुछ लिखा हुआ दिखाई दिया। जिसमें लिखा था – “मैं अपनी मर्जी से घर छोड़ रहा हूं। जब नीट परीक्षा में मेरे कम अंक आए थे तो मैं बहुत परेशान रहता था। आपने मुझे राजस्थान कोचिंग के लिए छोड़ दिया था, लेकिन वहां भी मेरा मन नहीं लगा। मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। इसलिए मैंने यह घर छोड़ दिया है।”

इसी बीच शाम पांच बजे सुधीर की पत्नी के मोबाइल नंबर पर एक युवक की कॉल आई। उसने कहा कि वह दिल्ली से आदित्य बोल रहा है। उसने बताया कि अंटी विनायक मेरे पास दिल्ली आया था। थोड़ी देर में बिना बताए चला गया। विनायक के पिता ने आदित्य से बात की, लेकिन कहीं सुराग नहीं लग सका। सुधीर ने पुलिस से गुजारिश की कि उसके बेटे को जल्दी से जल्दी ढूंढा जाये।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular