Thursday, March 13, 2025
Homeहरियाणारोहतकहोली पर्व को लेकर रोहतक प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी : स्वास्थ्य...

होली पर्व को लेकर रोहतक प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी : स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों का ध्यान रखें नागरिक, DC बोले- पानी को बर्बाद न करें

रोहतक : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने होली के त्योहार को लेकर जिलावासियों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों की पालना करने को कहा है ताकि नागरिकों का स्वास्थ्य ठीक रहे। उन्होंने कहा है कि नागरिक इस त्योहार के अवसर पर भाईचारे की भावना को प्रबल करते हुए प्रेम पूर्वक होली का पर्व मनाए। नागरिक होली के दौरान पानी को बर्बाद न करें। होली रंगों का त्योहार है।

उपायुक्त ने कहा है कि होली के त्योहार पर हर्बल रंगों के साथ तिलक कर होली मनाएं। उन्होंने विशेषकर बच्चों व विद्यार्थियों से इको फ्रेंडली होली खेलने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि केमिकल युक्त रंगों के पानी में मिलने से त्वचा और शरीर को काफी नुकसान पहुंचता है। कई कई दिनों तक केमिकल युक्त रंग हमारे शरीर से नहीं छूटता, जो बहुत हानिकारक साबित होता है। हानिकारक केमिकल वाले रंगों से स्किन एलर्जी भी हो जाती है।

सरकारी स्वास्थ्य सुविधा पर जाएं या 112 पर कॉल करें

उपायुक्त ने कहा है कि नागरिक खुद को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखें, त्योहार के अवसर पर एक दूसरे का अभिवादन, प्रसन्नता, और मिठाइयों का आदान-प्रदान करें, तिलक होली खेलें, केवल जैविक रंगों या फूलों का उपयोग करें, आंखों, त्वचा, नाक को धूप के चश्मे, सनस्क्रीन या मास्क से बचाएं, आपातकालीन स्थिति में योग्य चिकित्सक से परामर्श लें या निकटतम सरकारी स्वास्थ्य सुविधा पर जाएं या 112 पर कॉल करें। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया है कि वे त्यौहार के अवसर पर सुरक्षित रहने के लिए कुछ सावधानियां बरतें। नागरिक कभी भी शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, नशीली दवाओं का सेवन न करें, जुआ न खेलें, जानवरों के साथ न खेलें, लोगों को पानी की बाल्टियों से न मारें, ऊंची आवाज में संगीत न बजाएं, सिंथेटिक रंग, मिट्टी या गोबर का उपयोग न करें।

त्योहार के दौरान ये सावधानियां बरतें

सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र ने नागरिकों से कहा है कि वे इस त्योहार के दौरान कुछ सावधानियां बरतें। नागरिक होली खेलने से पूर्व त्वचा पर तेल या सनस्क्रीन लगाएं, त्वचा को ढककर रखें, मेकअप का प्रयोग न करें तथा होली खेलने के बाद रंगों को हटाने के लिए माइल्ड क्लींजर का उपयोग करें, शांत लोशन लगाएं। आंखों की सुरक्षा के दृष्टिगत धूप के चश्मे या गॉगल्स का उपयोग करें, कॉन्टैक्ट लेंस न पहनें, आंखों को रगड़ें नहीं, स्वयं दवा का प्रयोग न करें, आंखों में रंग जाने की स्थिति में तुरंत साफ पानी से धोएं। होली का पर्व मनाते समय धूल भरे क्षेत्रों से दूर रहे तथा खुले व हवादार स्थानों पर ही खेलें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular