रोहतक : अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर में प्राप्त हो रही शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करवाया जा रहा है। गत 11 नवंबर से 26 दिसंबर तक जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए गए समाधान शिविरों में 406 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 253 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है तथा 153 शेष शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारी है। अब तक 62 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। शुक्रवार को 9 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके निपटारे की प्रक्रिया मौके पर शुरू की गई।
नरेंद्र कुमार स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में उपमंडलाधीश आशीष कुमार व नगराधीश अंकित कुमार के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय, उपमंडल मुख्यालय एवं नगर निगम कार्यालय द्वारा प्रति कार्य दिवस समाधान शिविर आयोजित कर नागरिकों की शिकायतों का निदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों में नगर निगम से संबंधित प्राप्त हो रही शिकायतों को तुरंत नगर निगम को स्थानांतरित किया जा रहा है। नगर निगम कार्यालय में अलग से समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।
इंद्रगढ़ में सड़क पर जलभराव की समस्या के तुरंत निदान के दिए गए निर्देश
नरेंद्र कुमार ने नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए इंद्रगढ़ गांव में सडक़ पर जलभराव की शिकायत के संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सडक़ पर जलभराव का तुरंत स्थाई निदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे शिकायतकर्ता को तुरंत पेयजल कनैक्शन उपलब्ध करवाने के लिए कार्रवाई करें। उन्होंने बिजली मीटर घरों से बाहर निकालने से संबंधित धामड़ गांव के नागरिकों की शिकायत के संदर्भ में भी यूएचवीबीएन के अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
30 दिसंबर सोमवार से जिला विकास भवन के प्रथम तल पर स्थित डीआरडीए हॉल में आयोजित होगा समाधान शिविर
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि 30 दिसंबर सोमवार से समाधान शिविर का आयोजन स्थानीय जिला विकास भवन के प्रथम तल पर स्थित डीआरडीए हॉल में सुबह 10 से 12 बजे तक किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक कारणों से समाधान शिविर के आयोजन स्थल में बदलाव किया गया है। सोमवार से सभी शिकायतकर्ता व संबंधित विभागों के अधिकारी जिला विकास भवन के डीआरडीए हॉल में पहुंचे।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की आत्मिक शांति के लिए धारण किया दो मिनट का मौन
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के स्वर्गवास पर 7 दिन आगामी एक जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। इनके सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका रहेगा। राष्ट्रीय शोक के दौरान कोई भी राजकीय मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डॉ. डिंपल, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।