रोहतक : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देश पर सहायक आयुक्त प्रशिक्षु (एसीयुटी) अभिनव सिवाच ने जिला के विभिन्न गांवों में मनरेगा के तहत करवाए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा विकास कार्यों में गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्री प्रयोग करने के निर्देश दिए।
एसीयुटी अभिनव सिवाच ने सर्वप्रथम नांदल गांव में मनरेगा के तहत निर्मित किए गए पशुओं के शैड का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को मनरेगा के मापदंडों के आधार पर विकास कार्य करवाने के निर्देश दिए।
अभिनव सिवाच ने इसके उपरांत लाखन माजरा गांव में मनरेगा के तहत बनाए गए खंड कार्यालय के भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने इस भवन के निर्माण में अपनाए गए मनरेगा के मापदंडों का भी निरीक्षण किया।
इसके उपरांत अभिनव सिवाच ने लाहली गांव में मनरेगा के तहत निर्माणाधीन रास्ते का निरीक्षण किया। उन्होंने रास्ते के निर्माण में प्रयोग की जा रही ईंटों का मौके पर निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को गुणवत्ता की ईंटें प्रयोग करने के निर्देश दिए।