Saturday, September 28, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक : समाधान शिविर में प्राप्त हुईं 121 शिकायतें, अधिकारियों को निपटारे...

रोहतक : समाधान शिविर में प्राप्त हुईं 121 शिकायतें, अधिकारियों को निपटारे के लिए भेजा

रोहतक : अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार व एसडीएम आशीष कुमार के साथ स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में जन शिकायतें सुनी तथा मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। समाधान शिविर के 5वें दिन 121 शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें संबंधित अधिकारियों को निपटारे के लिए भेजा गया।

वैशाली सिंह ने कहा कि आमजन की शिकायतों के निपटारे के लिए हर कार्य दिवस सुबह 9 से 11 बजे तक जिला मुख्यालय व उपमंडल मुख्यालयों पर समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे है। इन शिविरों में प्राप्त होने वाली शिकायतों का शाम तक निपटारा करने के हर संभव प्रयास किये जाते है ताकि लोगों की शिकायतों को निपटाकर उन्हें राहत प्रदान की जा सके। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में समाधान शिविरों में शिकायतें निपटाई जा रही है।

समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त ने सुनी जन शिकायतें

अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने कहा कि समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र, नगर पालिकाओं से नक्शे की स्वीकृति, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अपराध से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जन स्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों की सुनवाई कर यथा संभव समाधान किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular