Monday, July 1, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने भूख हड़ताल कर जताया...

रोहतक में मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने भूख हड़ताल कर जताया रोष

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक में हरियाणा रोड़वेज कर्मचारियों ने सांझा मोर्चा के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल कर रोष जताया। प्रधान सचिव ,महानिदेशक व महाप्रबंधको की मनमानी व जारी फरमानों के विरोध में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रोहतक डिपो प्रांगण में एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल में सांझा मोर्चे में शामिल सभी यूनियनों के डिपो प्रधानों ने अध्यक्षता की। जिसमें सुरेश नेहरा, सुमेश कुंडू ,नरेश सिवाच ,जोगेंद्र ढुल राजेश पंघाल ,जोगेंद्र मलिक ,कुलदीप बडाली व गिरिराज की अध्यक्षता मे शामिल रहे ,संचालन सभी डिपो सचिव की सहमति से सतबीर मुंढाल ने किया।सांझे मोर्चे के वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र सिंहरोहा,अमित महाराणा, सुमेर सिवाच ,दिनेश हुड्डा ,जगदीप लाठर, ओम प्रकाश ने धरने को सम्बोधित किया।

नेताओ ने बताया कि 23 जून 2023 की परिवहन मंत्री व उच्च अधिकारियों की अध्यक्षता में मोर्चे के प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता हुई थी जिसमे कर्मचारियों के दे अर्जित अवकाशो में कटौती न करने, चालक, परिचालक का पे ग्रेड बढ़ाने,2016 के चालको को पक्का करने,2002 के चालको को नियुक्ति तिथि से पक्का करना,सहायक स्टोर कीपर व सहायक कैशियर पद समाप्त करना,चालको की स्टैंड इंचार्ज का पद सृजित करके प्रमोशन करना,कर्मशाला कर्मचारी को तकनीकी वेतनमान देना आदि मांगो पर सहमति बनी थी।

जिसके परिपत्र जारी करने का अस्वाशन भी दिया था।किंतु आज तक मांगो को लागू करने के परिपत्र जारी नही किए गए वही दूसरी ओर कर्मचारी व विभाग विरोधी फरमान जारी किए जा रहे हैं जैसे चालक परिचालकों का ओवर टाईम सीमित करना,चालक परिचालकों के 30 रात्री ठहराव से घटाकर 10 रात्रि ठहराव सीमित करना,यूनियन नेताओ को द्वेष भावना से ड्यूटी लेकर परेशान करना, बीमार कर्मचारियों से लम्बे मार्गो पर ड्यूटी लेना,नियमो को ताक पर रखकर कर्मचारियों के दे अर्जित अवकाशों में कटौती की जा रही हैं, 5 घण्टे से अधिक मार्ग ड्यूटी के बाद 30 मिनट का रेस्ट देने के नाम पर चालको व परिचालकों को अनेक परेशानियों का सामना करने का फरमान जारी किया गया हैं,महीनों से मैडिकल बिलो का भुगतान नहीं किया जा रहा हैं,LTC का भुगतन नही किया जा रहा हैं,कई महीनों के ओवर टाइम व रात्रि ठहराव भत्ता का भुगतान नही किया जा रहा हैं,सभी प्रकार के केशो की जांच समय पर न होने से कर्मचारियों के अनेक प्रकार के लाभों से वंचित होना पड़ रहा हैं अनेक आदि समस्याओं व मांगो का समाधान न होने से कर्मचारियों की परेशानी व आर्थिक नुकशान को भुगतना पड़ रहे हैं।

सरकार व अधिकारियों से सीधी चेतावनी देते हुए नेताओं ने कहा सरकार व अधिकारी समय रहते कर्मचारियों की समस्याओं व मांगो का समाधान करे अन्यथा 14 जुलाई को अंबाला स्थित परिवहन मंत्री आवास को प्रदेश भर के सभी डिपुओं के कर्मचारी हजारों की संख्या में घेराव करके आगामी बड़े आंदोलन की घोषणा वही से की जाएगी इस दौरान होने वाली क्षति की जीम मजेदार स्वयं हरियाणा सरकार होगी। भुख हड़ताल में जयकुंवार दहिया,रोहित देशवाल,अनिल धनखड,मनजीत दलाल, सत्येंद्र,सतीश नांदल,जयवीर हुड्डा, नरेश बल्हारा , नवीन पंघाल आदि सैकड़ो कर्मचारी शामिल रहे।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular