चंडीगढ़ : हरियाणा लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि महेंद्रगढ़ से अटेली तक की सड़क को चौड़ा व मजबूत करने के लिए विशेष योजना बनाई गई है। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने विधानसभा सत्र में विधायक कॅंवर सिंह द्वारा पूछे गए एक सवाल को लेकर यह जवाब दिया है।
उन्होंने कहा किसरकार द्वारा इस सड़क के लिए एनसीआरपीबी ऋण योजना के तहत प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। 3677.72 लाख रुपये की यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआरपीबी) से ऋण की स्वीकृति के लिए प्रक्रियाधीन है। ऋण की स्वीकृति के बाद इसका कार्य शुरू किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बवानिया से सुन्दरह सड़क की कारपेटिंग करने से संबंधित एक अन्य सवाल के बारे में कहा कि वर्क प्रोग्राम 2025-26 के अंतर्गत बवानिया से सुन्दरह तक सड़क का सुधारीकरण किया जाना प्रस्तावित है। इस सड़क का सुधार कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा।