अंबाला: जीटी रोड पर गुरुवार को एक कबाड़ से भरे ट्रक के पलटने से हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं, उसी दौरान चंडीगढ़ से रोहतक जा रही बस ने वहां पर आकर जैसे ही ब्रेक लगाए तो पीछे से आ रही एक कार बस में टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया।
गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि कार मालिक को काफी नुकसान हो गया। साथ ही जाम की स्थिति से लोगों को भी परेशानी का सामाना करना पड़ा। मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने जाम को खुलवा दिया है।
पुलिस अधिकारी का कहना था कि दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे जिसे जीटी रोड भी कहा जाता है, वो बहुत ही व्यस्त हाईवे है। ऐसे में यहां जब भी कोई सड़क हादसा होता है तो तुरंत ही जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।
उन्होंने कहा कि ये हादसा एक कबाड़ से भरे ट्रक के पलटने से हुआ जिसके उस ट्रक का सारा कबाड़ सड़क पर चारों तरफ फैल गया था। इसी कारण हरियाणा रोडवेज की बस रोहतक जा रही बस और कार की भी भिड़ंत हो गई।