Wednesday, December 25, 2024
Homeमध्य प्रदेशभीषण सड़क हादसा, बस से भिड़ी कार, एक ही परिवार के 5...

भीषण सड़क हादसा, बस से भिड़ी कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

राजस्थान के करौली में 24 दिसंबर की रात बस और कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, हादसे में 15 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

जेसीबी की मदद से कार को हटाया

मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा उस समय हुआ जब कार गंगापुर से करौली की ओर जा रही थी। विपरीत दिशा से आ रही बस की तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते बस ने कार को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलाकर कार को हटवाया। उसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए करौली जिला अस्पताल की मौर्चुरी में पहुंचाया। दूसरी तरफ, करौली कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय भी घटना स्थल पर पहुंचे।

इंदौर का रहने वाला था परिवार

मृतकों की पहचान नयन देशमुख, प्रीति भट्ट, मनस्वी देशमुख, खुश देशमुख और अनीता देशमुख के रूप में हुई है। ये सभी मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर के शिवशक्ति नगर के निवासी थे और वर्तमान में बड़ोदरा, गुजरात में रह रहे थे। पुलिस ने इनके परिनजों को सूचना दे दी है।

करौली पहुंचने के बाद परिजनों को शव सौंप दिए जाएंगे। इस हादसे के बाद इंदौर के शिवशक्ति नगर में मातम पसर गया है। एक ही परिवार के सदस्यों की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजन एकसाथ कई सदस्यों के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular