Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा के चौथे दिन बजट सत्र में कार्रवाही के दौरान विपक्ष ने सरकार को पूरी तरह से घेरने की कोशिश की. शीशी में गंगाजल लेकर पहुंचे आरजेडी विधायक ने स्पीकर से गंगाजल को जांच कराने की मांग की. इस पर स्पीकर नंदकिशोर यादव ने कहा कि विधानसभा गंगाजल की जांच करेगी? आप बिना किसी अनुमति के कोई चीज सदन के भीतर नहीं ला सकते हैं. विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में गंगा नदी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम करने और स्वच्छ तथा निर्मल गंगा का सपना कब पूरा होगा. इशारों-इशारों में मोदी सरकार को भी घेरते हुए कहा कि 10 सालों में अब तक क्या हुआ है ?
Bihar Vidhansabha में उठा गंगा की शुद्धता पर सवाल
आरजेडी विधायक मुकेश यादव ने बिहार में बिहार में बक्सर से भागलपुर तक गंगा नदी में जल के प्रदूषण पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि 10 साल से नमामी गंगे परियोजना चल रही. लेकिन अब तक गंगा साफ नहीं हुई है. विधायक गंगा सफाई में हो रहे विलम्ब को लेकर सदन की कमिटी से जांच कराने की मांग कर रहे थे. इस पर पर्यावरण और वन विभाग मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सरकार इस दिशा में सक्रिय है. ऐसे काम को पूरा करने में लंबा समय लगता है.
झुनझुना लेकर सदन में पहुंचे आरजेडी विधायक
बीपीएससी री एग्जाम पर अपना विरोध जाहिर करते हुए आरजेडी विधायक रणविजय साहू हाथ में झुनझुना लेकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, सरकार ने बजट के नाम पर युवाओं को सिर्फ झुनझुना थमा दिया है. तेजस्वी यादव जी ने कहा है कि हमारी सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार और नौकरी देंगे.
इन मुद्दों पर सरकार पर हमलावर रही विपक्ष
शराब बंदी कानून, बिहार में बढ़ते अपराध, कानून व्यवस्था सहित तमाम बातों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर रही.