तेज प्रताप यादव ने अपने ही दल के विधायक को झटका देने वाला ऐसा बयान दे दिया कि महुआ विधानसभा सीट से आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन को 2025 के चुनाव में टिकट कटने का एहसास हो गया है। इसके पीछे का कारण है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरेंगे।
बीते रविवार को हाजीपुर में तेज प्रताप यादव ने अपने एक बयान में कहा कि महुआ उनका पुराना क्षेत्र है। महुआ के लिए उन्होंने काफी काम कराया है। महुआ की जनता उन्हें बुला रही है। उनके इस बयान के बाद से मुकेश रोशन की टेंशन बढ़ गई है और वो रोते हुए नजर आए।
मीडिया से बात करते हुए विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि मैंने पांच साल क्षेत्र में मेहनत की है, लेकिन अंतिम निर्णय पार्टी का होगा। जो चाहेगी वो करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं संघर्ष के लिए जाना जाता हूं। तेज प्रताप यादव जहां से चाहे वहां से लड़ सकते हैं। वो पहले भी महुआ से विधायक रहे हैं। पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो ऐसी स्थिति में मैं अपना क्लिनिक चलाऊंगा क्योंकि मैं पहले से ही डॉक्टर हूं, वो डिग्री तो ताउम्र रहेगी ही।