Thursday, May 22, 2025
Homeदेशउत्तराखंड के अस्पतालों में आयुष्मान योजना में धांधली

उत्तराखंड के अस्पतालों में आयुष्मान योजना में धांधली

ayushman yojana: उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में आयुष्मान योजना के अंतर्गत मिलने वाले इंसेंटिव वितरण में धांधली का मामला सामने आया है. इसके बाद मामले की जांच करते हुए सरकार की ओर से मेडिकल कॉलेज में अस्पताल को सख्त हिदायत दी है.

ayushman yojana: मेडिकल कॉलेज और अस्पताल प्रबंधन की धांधली 

आयुष्मान योजना के अंतर्गत मरीजों के इलाज के बदले राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों को क्लेम का भुगतान करता है जिसका 15 प्रतिशत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों को दिया जाता है. लेकिन अब ऐसी शिकायत मिली है कि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल प्रबंधन मिलकर इसमें जमकर धांधली कर रहा है. किसी को ज्यादा तो किसी को कम भुगतान किया जा रहा है.

साल में करीब 150 करोड रुपए का भुगतान किया

उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेज में अस्पतालों को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से साल में करीब 150 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाता है. इसका 15 प्रतिशत करीब 20 करोड़ इंसेंटिव के रूप में दिया जाता है लेकिन सामान वितरण न होने की वजह से कई अस्पतालों के कर्मचारियों में नाराजगी भी देखने को मिलती है.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के 12 जिलों में धामी सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयार

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular