चंडीगढ़ : हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल (Vipul Goel) ने बताया कि धारूहेड़ा सब-तहसील को उप-मंडल बनाने के नियम व मानदंड पूरे नहीं हैं।
विपुल गोयल हरियाणा विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के दौरान रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि धारूहेड़ा सब-तहसील को उप-मंडल बनाने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं है। धारूहेड़ा को तहसील बनाने के लिए 40 गांव चाहिए परन्तु यहां अभी 37 गांव हैं, 2022 में हुई जनगणना के अनुसार धारूहेड़ा की जनसंख्या एक लाख 5000 थी। धारूहेड़ा का क्षेत्रफल 13,500 वर्ग मीटर है जबकि 15,000 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल की आवश्यकता होती है।
उन्होंने सदन को आश्वासन दिया कि नियमों व मानदंडों के अनुसार धारूहेड़ा सब-तहसील को तहसील बनाने पर विचार किया जाएगा।