Rewari News : साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया से कॉल कर लोगों को ठगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान ठगी की कई वारदातों के खुलासे की उम्मीद है।
पुलिस जानकारी के अनुसार, साइबर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एमपी के दीनदयाल नगर खंडवा निवासी सन्नी लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से लाटरी का झांसा देता है और साइबर ठगी का शिकार बनाता है। वह धारूहेड़ा के भगतसिंह चौक पर मौजूद है। सूचना मिलने के बाद साइबर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
लॉटरी का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाता
वहां पुलिस को देखकर आरोपी युवक ने भागने कोशिक की तो पुलिस ने उसे काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान एमपी निवासी सन्नी के रूप हुई है। पुलिस को उसके पास दो मोबाइल फोन मिले। पूछताछ के उसने बताया लोगों को लॉटरी का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाता रहा है।
पुलिस ने मोबाइल फोन से उसके बैंक खाते की ट्रांजेक्शन खंगालना शुरू किया तो एक ट्रांजेक्शन 5 हजार रुपये की पाई गई। ट्रांजेक्शन से मिले मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो अभय प्रसाद के बेटे ने बताया कि उसके मां को लॉटरी का झांसा देकर पांच हजार रुपये खाते से ट्रांसफर किए गए थे। 4 मार्च को हुई ठगी की शिकायत उन्होंने डायल-1930 नंबर पर दर्ज कराई थी।