रोहतक : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत अधिकारियों को संबंधित क्षेत्रों में साफ-सफाई की निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिए।
जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र अलॉट किए गए है, जहां संबंधित अधिकारियों द्वारा सफाई अभियान को गति देने के अलावा जल निकासी, पेयजल सप्लाई, सडक़ सुरक्षा व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा को शहरी क्षेत्र तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक को ग्रामीण क्षेत्र का ऑवर ऑल इंचार्ज नियुक्त किया गया है।
सचिन गुप्ता द्वारा जारी आदेशों के तहत अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार को नगर निगम के वार्ड संख्या 2, 3, 4, 16 व 17, रोहतक सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशक श्वेता सुहाग को नगर निगम के वार्ड संख्या एक एवं 22, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव विरेंद्र सिंह ढुल को नगर निगम के वार्ड संख्या 20 व 21, नगराधीश अंकित कुमार को वार्ड संख्या 5, 6, 7 व 8, मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम को वार्ड संख्या 12, 13, 14 व 15, हरियाणा परिवहन के महाप्रबंधक विपिन कुमार को वार्ड संख्या 9, 10 व 11, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल को वार्ड संख्या 18 एवं 19 अलॉट किए गए है।
उपायुक्त सचिन गुप्ता द्वारा जारी आदेशों के तहत रोहतक ग्रामीण क्षेत्र के लिए रोहतक खंड के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, कलानौर नगर पालिका क्षेत्र में कलानौर के नायब तहसीलदार / तहसीलदार, कलानौर खंड के लिए कलानौर के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को जिम्मेवारी दी गई है। इसी तरह महम नगर पालिका में महम के नायब तहसीलदार / तहसीलदार, महम खंड के लिए महम के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, लाखनमाजरा खंड के लिए लाखनमाजरा के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को स्वच्छता अभियान की जिम्मेवारी सौपी गई है। इसी तरह सांपला नगर पालिका क्षेत्र में सांपला के नायब तहसीलदार व तहसीलदार तथा सांपला खंड के लिए सांपला के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को जिम्मेवारियां सौंपी गई है।
सचिन गुप्ता द्वारा जारी आदेशों के तहत नोडल अधिकारियों को उन्हें अलॉट किए गए क्षेत्रों में फील्ड विजिट कर स्वच्छता अभियान व अन्य सुविधाओं की निगरानी करनी होगी। सांपला के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी का पदभार ग्रहण करने तक जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को सांपला खंड का नोडल अधिकारी लगाया गया है। रोहतक, महम व सांपला के उपमंडलाधीश नगर पालिका का कम से कम एक वार्ड एवं एक गांव प्रतिदिन आवश्यक रूप से चेक करेंगे।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों व एजेंसियों को निर्देश दिए है कि वे कार्य से पूर्व एवं कार्य के उपरांत के फोटो प्रतिदिन रिपोर्ट के साथ संलग्न करें। किसी भी कार्य में चूक या लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।