Rohtak News : जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल रोहतक में 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भव्य ध्वजारोहण समारोह एवं ग्रैंड परेड का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के माननीय चेयरमैन करमवीर मायना जी, निदेशक विक्रांत मायना एवं सान्या मायना तथा सह-निदेशक हिमांशु गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर किया गया।

ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिससे समूचा विद्यालय परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं तथा छात्रावास (होस्टल) के विद्यार्थी एवं शिक्षक विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भव्य परेड ने अनुशासन, एकता एवं राष्ट्रप्रेम का अद्भुत प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय चेयरमैन करमवीर मायना जी ने विद्यार्थियों को राष्ट्रसेवा, कर्तव्यनिष्ठा एवं आत्मनिर्भरता का संदेश दिया। निदेशक विक्रांत मायना ने विद्यार्थियों को देश के प्रति कर्तव्यों का बोध कराया और उन्हें ईमानदारी, अनुशासन एवं परिश्रम के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। सान्या मायना ने छात्रों को भारतीय संस्कृति एवं मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया।

सह-निदेशक हिमांशु गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि युवा पीढ़ी ही राष्ट्र की असली शक्ति है और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
समारोह का समापन देशभक्ति गीतों एवं नारों के साथ हुआ। संपूर्ण वातावरण उत्साह, गर्व एवं राष्ट्रभक्ति की भावना से सराबोर रहा।

