Monday, November 25, 2024
Homeदेशशामिल होना चाहते हैं 26 जनवरी की परेड में तो घर बैठे...

शामिल होना चाहते हैं 26 जनवरी की परेड में तो घर बैठे टिकट करें बुक

Republic Day Parade 2024: अगर आपकी चाहत भी है कि अपने दोस्तों या फिर परिजनों के साथ राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी की परेड देखने का तो आप घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं। 10 जनवरी से गणतंत्र दिवस के परेड की टिकट बिक्री की शुरुआत हो चुकी है।

गणतंत्र दिवस की ऑनलाइन टिकट को कैसे खरीदें

➤सबसे पहले आपको रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक साइट www.amantran.mod.gov.in पर जाना होगा।
➤ यदि आप नए यूजर हैं तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
➤लॉग इन करने के बाद इस साइट में अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सहित अन्य व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।
➤ इतना काम करने के बाद आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा, उसे रक्षा मंत्रालय की साइट पर डालें और वैलीडेट करें।
➤आपके पास कई ऑप्शन आएंगे। उनमें से अपना पसंदीदा इवेंट चुनें।
➤इसके बाद टिकट का भुगतान करें। आप ऑनलाइन मोड भी अपना सकते हैं और इसके बाद आपके पास गणतंत्र दिवस की टिकट होगी।

20 रुपए से शुरु है टिकट की कीमत 

गणतंत्र दिवस पर रिजर्व और अनरिजर्व दोनों तरह की टिकट की व्यवस्था है। रिजर्व सीट का प्राइस 500 तो अनरिजर्व सीट की कीमत मात्र 20 रुपये है। रिजर्व सीट से यहां मतलब वीआईपी सीट से है। 10 जनवरी से टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है जो 25 जनवरी तक जारी रहेगी।

ऑफलाइन  टिकट कैसे खरीदें

➤यदि आपको ऑफलाइन टिकट खरीदना है तो इसके लिए किसी अधिकृत टिकट काउंटर या आउटलेट पर जाना होगा।
➤ऑफलाइन टिकट खरीदने के लिए आप भारत पर्यटन विकास निगम (आईडीटीसी) यात्रा काउंटर, दिल्ली पर्यटन विकास निगम (डीटीडीसी) काउंटर और विभागीय बिक्री काउंटर पर जा सकते हैं।
➤ वहां जाकर अपना पहचान पत्र, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि विवरण देना होगा।
➤इसके बाद एक फिजिकल फॉर्म मिलेगा। उसमें उपलब्ध विकल्पों में से पसंदीदा इवेंट चुनें।

➤ फॉर्म जमा कर टिकट का भुगतान करना होगा। जिसके बाद आपको टिकट दे दिया जाएगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10:00 बजे विजय चौक से शुरू होगी। परेड देखने के लिए आपको सुबह 9:30 बजे से पहले पहुंचना होगा।  परेड सुबह 9:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और पांच किलोमीटर से अधिक तक चलेगी, जो नेशनल स्टेडियम में समाप्त होगी।

ये भी पढ़ें- भारत के इन शहरों से विदेश के लिए सीधी फ्लाइट, अभी करा लें टिकट बुकिंग मिलेगा बंपर फायदा

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular