Friday, November 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन, पीएम मोदी ने...

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का गुरुवार को निधन हो गया है। उनको निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अनेक लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम ने उन्हें भारतीय कला और संस्कृति का जीवनपर्यंत उपासक बताया। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में होगा।

बता दें पंड़ित छन्नूलाल मिश्र 3 अगस्त 1936 को यूपी के आजमगढ़ जिले में पैदा हुए थे। उन्होंने  काशी को अपना कर्मभूमि बनाया था ।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा “सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे जीवनपर्यंत भारतीय कला और संस्कृति की समृद्धि के लिए समर्पित रहे। उन्होंने शास्त्रीय संगीत को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही भारतीय परंपरा को विश्व पटल पर प्रतिष्ठित करने में भी अपना अमूल्य योगदान दिया। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे सदैव उनका स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा। साल 2014 में वे वाराणसी सीट से मेरे प्रस्तावक भी रहे थे। शोक की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। ओम शांति!”

RELATED NEWS

Most Popular