Haryana Weather Update : हरियाणा में बुधवार देर रात कई जिलों में बूंदाबांदी और तेज हवाओं से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को अंबाला, पंचकुला, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, फतेहाबाद, हिसार जिलों में तेज हवाओं व गरजचमक के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि पिछले एक महीने से लगातार आग उगलने वाली भीषण गर्मी और गंभीर हीट वेव लू का अन्तिम दौर का गुरुवार (आज) को समापन हो जाएगा क्योंकि बुधवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसकी वजह से उत्तरी पंजाब और पूर्वी पाकिस्तान पर तेज गति से हवाएं चलने अंधड़ और हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां दर्ज हुई है।
हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट
बृहस्पतिवार को सम्पूर्ण इलाके में मौसम में बदलाव जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में बादल वाही और तेज गति से हवाएं अंधड़ 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने और गरज चमक के साथ हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। इस मौसम प्रणाली का असर हरियाणा के पश्चिमी दक्षिणी जिलों उसके बाद धीरे-धीरे केंद्रीय जिलों पर पड़ेगा इसीलिए भारतीय मौसम विभाग ने हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है।