हरियाणा में दो दिनों से जारी सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल आज खत्म हो गयी है। जिससे मरीजों को राहत मिली है। हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को हुई बैठक में डॉक्टरों की मांगों को 15 अगस्त तक पूरी करने का आश्वासन दिया है। इस फैसले के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ले ली और अपनी अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गए।
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश ख्यालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल के साथ देर रात तक बातचीत हुई। इस दौरान सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि वे हमारी सभी मांगें 15 अगस्त से पहले पूरी कर देंगे।डॉक्टर एसोसिएशन बीते कई वर्षों से अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रही है। जबकि बीते महज 9 दिन में प्रदेश सरकार और एसोसिएशन के बीच अब दूसरी बार सहमति बनी है।
इन मांगों पर बनी सहमति
– डॉक्टर्स का अलग कैडर बनेगा।
– कैडर बनने से एसएमओ की सीधी भर्ती की मांग की जरूरत नहीं पड़ेगी।
– एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन मांग की जगह डॉक्टर्स का ग्रेड पे बढ़ाया गया।
– मासिक भत्ते को बढ़ाया गया।
– सभी मांगों के लिए 15 अगस्त तक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।