Sunday, September 29, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के डेली पैसेंजर्स के लिए राहत, पटरी पर लौटीं जींद दिल्ली...

रोहतक के डेली पैसेंजर्स के लिए राहत, पटरी पर लौटीं जींद दिल्ली पैसेंजर सहित चार ट्रेनें

रोहतक। रोहतक के डेली पैसेंजर्स के लिए राहत भरी खबर है। किसान आंदोलन के कारण रद्द हुई ट्रेनें गुरुवार को एक बार फिर से पटरी पर आएंगी। इसमें जींद-दिल्ली पैसेंजर सहित चार ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों के पटरी पर आने से यात्रियों को राहत मिलेगी। किसान आंदोलन का हवाला देते हुए रेलवे ने 5 मई को रोहतक से गुजरने वाली गाडी संख्या 04456 जींद-दिल्ली पैसेंजर, 04487 रोहतक-हांसी पैसेंजर, 04995 रोहतक-जींद पैसेंजर और 04983 रोहतक-पानीपत पैसेंजर रद की थी।

करीब 18 दिन बाद ये ट्रेनें एक बार फिर से पटरी पर लैटेंगी। गाडी संख्या 04456 जींद-दिल्ली पैसेंजर गुरुवार को शाम 3:45 बजे आएगी। गाड़ी संख्या 04487 दिल्ली पैसेंजर रात 10:30 बजे आएगी। गाड़ी संख्या 04995 रोहतक-जींद पैसेंजर रात 8:20 बजे आएगी। गाडी संख्या 04983 रोह​तक-पानीपत पैसेंजर दोपहर 11:55 बजे आएगी।

अब जंक्शन से नहीं गुजरेंगी ये ट्रेनें किसान आंदोलन को लेकर दूसरे मार्ग की मालवा एक्सप्रेस, शिवशक्ति एक्सप्रेस, पठानकोट एक्सप्रेस, जम्मू तवी समेत कई ट्रेनें रोहतक जंक्शन से गुजारी जा रही थीं। इसके चलते कई ट्रेनों को आउटर पर रोकने की जरूरत होती थी। लेकिन अब इन ट्रेनों को पूर्व निर्धारित ट्रैक से गुजारा जाएगा। स्टेशन अधीक्षक डीके मिश्रा के अनुसार किसान आंदोलन को लेकर रद की गई सभी ट्रेनों को बहाल किया गया है। गुरुवार को ये ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय से अपने अपने ट्रैक पर चलेंगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular