Reliance Jio : अब देश टीवी पर हाई क्वालिटी कॉन्टेंट देखना पहले से सस्ता होने वाला है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने देश के पहले स्मार्ट टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ Jio TV+ सेट-टॉप बॉक्स की घोषणा की है। जियो के ये दोनों प्रोडक्ट्स बड़ी टेक कंपनियों के पर्सनलाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम और डिजिटल टीवी सर्विस को टक्कर देने वाले हैं। JioTV+ एक लाइव टीवी प्लेटफॉर्म है जिसमें 860 से अधिक लाइव टीवी चैनल का कंटेंट है
रिलायंस इंडस्ट्रीज के 47वीं एजीएम बैठक में मुकेश अंबानी ने ये एलान किया है। वहीं जियो एआई क्लाउड वेलकम ऑफर को इसी वर्ष दिवाली पर लॉन्च किया जाएगा। जियो यूजर्स को 100 जीबी फ्पी क्लाउड स्टोरेज मिलेगा जिसमें वे अपने फोटो, विडियो, डॉक्यूमेंट्स और दूसरे डिजिटल कंटेंट और डेटा को स्टोर कर सकेंगे।
रिलायंस एजीएम मीटिंग को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, जल्द ही स्मार्टफोन चलाने का अंदाज बदलने वाला है। जियो ऐसे टूल्स और प्लेटफॉर्म डेवलप कर रही है जिसमें पूरा एआई लाइफसाइकिल नजर आएगा जिसे जियो ब्रेन का नाम दिया गया है. उन्होंने कहा, गुजरात के जामनगर में रिलायंस गीगावट-स्केल एआई रेडी सेटर्स तैयार कर रही है जिसे कंपनी के ग्रीन एनर्जी से पावर मिलेगी।
Shri Mukesh Ambani introduces JioBrain, a comprehensive AI service for businesses.#RILAGM #RILAGM2024 #RelianceForAll #Jio #JioBrain pic.twitter.com/niH7DsTjPt
— Reliance Jio (@reliancejio) August 29, 2024