हरियाणा में बीजेपी की उम्मीदवार रेखा शर्मा निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुनी गई है। उनके खिलाफ किसी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। 13 दिसंबर को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था। इस दौरान शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा और पूर्व विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता मौजूद रहे। रिटर्निंग अधिकारी आईएएस अशोक कुमार मीणा ने रेखा शर्मा को प्रमाण पत्र सौंपा।
बीजेपी ने राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। रेखा शर्मा ने 10 दिसंबर को नामांकन दाखिल दाखिल करने के अंतिम दिन आवेदन किया था। दूसरी तरफ, बीजेपी के मुकाबले के लिए कांग्रेस या फिर किसी अन्य दल की ओर से किसी को चुनावी मैदान में नहीं उतारा गया था। ऐसे में बीजेपी की उम्मीदवार रेखा शर्मा निर्विरोध जीत गई है। रेखा शर्मा को रिटर्निंग ऑफिसर ने सर्टिफिकेट सौंपा।
श्रीमती @sharmarekha जी निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुनी गई। रेखा शर्मा जी को रिटर्निंग ऑफिसर ने सौंपा सर्टिफिकेट। pic.twitter.com/6WmUFfLe69
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) December 13, 2024
वहीं, हरियाणा भवन में रेखा शर्मा के स्वागत की तैयारियां भी जोरों पर चल रही है। इस समारोह में समाज कल्याण बोर्ड हरियाणा की अध्यक्ष सुमित्रा चौहान समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे। बता दें, कि हरियाणा की 5 राज्यसभा सीटे हैं और 4 पर अभी बीजेपी काबिज हैं। हरियाणा से सुभाष बराला, राम चंद्र जांगड़ा, किरण चौधरी और कार्तिकेय शर्मा राज्यसभा सांसद चुने जा चुके हैं।