Tuesday, May 20, 2025
Homeहरियाणारोहतक31 मई से शुरू होंगी MDU रोहतक में दूसरे सेमेस्टर की रेगुलर...

31 मई से शुरू होंगी MDU रोहतक में दूसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षाएं

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहकक (MDU) की बी.टेक व बी. आर्क दूसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षाएं 31 मई से प्रारंभ होंगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि उपरोक्त परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने दिसंबर 2024 में आयोजित बीए-इकोनोमिक्स, हिस्ट्री, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, मनोविज्ञान व भूगोल चार वर्षीय के प्रथम सेमेस्टर, बीएससी-स्पोर्ट्स साइंस चार वर्षीय के प्रथम सेमेस्टर, बीपीईएस चा वर्षीय के प्रथम सेमेस्टर, एमए-भूगोल एनईपी के प्रथम सेमेस्टर, एमए-इतिहास डीडीई के फ्रेश व री-अपीयर के प्रथम व चौथे सेमेस्टर, एमए-लोक प्रशासन डीडीई दूसरे सेमेस्टर की री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
एसोसिएट कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।

ये भी पढ़ें  Crops Purchase: भिवानी जिले में सबसे ज्यादा सरसों और सिरसा में सबसे अधिक गेहूं की हुई खरीद

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular