Amarnath Yatra 2025: इस साल अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से होने वाली है और 9 अगस्त को यह यात्रा संपन्न होगी. इस साल यह तीर्थयात्रा 38 दिनों तक चलेगी. अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से यात्रा की तारीखों को पहले ही से घोषित कर दिया गया है. मध्यप्रदेश से अमरनाथ की यात्रा करने वाले इच्छुक दर्शनार्थी जल्द ही अपना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें जो 14 अप्रैल से शुरु होने वाला है.
Amarnath Yatra 2025: 14 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु
इस साल अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए मध्य प्रदेश में 14 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु होने वाली है. जो भी यात्री इस साल अमरनाथ यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे वे बायोमेट्रिक के जरिए ऑफलाइन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अपने आप को इस यात्रा का पात्र बना सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर जाकर खुद को रजिस्टर करवा सकते हैं. साथ ही साथ भक्त मोबाइल एप के जरिए भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
गर्भवती महिलाओं का नहीं होगा रजिस्ट्रेशन
मध्यप्रदेश के 164 डॉक्टरों के नाम सूची में दिए गए हैं. इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए बनने वाले स्वास्थ्य प्रमाण पत्र में छह सप्ताह से अधिक गर्भावस्था वाली महिला का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा और 13 से 70 साल के लोग ही यात्रा कर पायेंगे. इसके साथ ही प्रमाण पत्र में यात्री को अलग-अलग बीमारियों की जानकारी भी भरकर देनी होगी.
मध्यप्रदेश के इन बैंकों में भी करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
मध्यप्रदेश से अमरनाथ यात्रा करने वाले इच्छुक लोग राजधानी भोपाल में जम्मू कश्मीर बैंक शाखा, पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भी जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.