Amarnath Yatra Registration 2025: साल 2025 की अमरनाथ यात्रा के लिए सरकार की ओर से कल यानि की 15 अप्रैल 2025 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है. आप देश भर के 533 बैंक शाखाओं से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस साल 9 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक अमरनाथ यात्रा जारी रहेगी. यानि की आपको 39 दिन मिलेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए. रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए श्रद्धालुओं का आधार कार्ड और हेल्थ कार्ड होना बहुत जरुरी है उसके बिना रिजस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी.
Amarnath Yatra Registration 2025: 15 अप्रैल से शुरु होगा रजिस्ट्रेशन
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) ने जानकारी दी कि इस बार अमरनाथ यात्रा 39 दिनों तक जारी रहेगी. पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरु होने वाली थी लेकिन सरकारी अवकाश होने के कारण अब रिजस्ट्रेशन 15 अप्रैल से किया जाएगा. पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू और कश्मीर बैंक, यस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जम्मू और कश्मीर में भी 20 शाखाएं हैं जहां आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. आप चाहे तो खुद भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.jksasb.nic.in पर जाना होगा.
रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज
रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड और हेल्थ कार्ड के साथ-साथ वोटर आईडी या फिर पासपोर्ट और अन्य की आवश्यकता पड़ेगी. साथ ही एक पासपोर्ट साइज की फोटो होना भी अनिवार्य है. एक मेडिकल सर्टिफिकेट, इसे श्राइन बोर्ड के अनुमोदित डॉक्टर से बनवाना जरूरी है.
रजिस्ट्रेशन के लिए 150 रुपए चार्ज
रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको 150 रुपये देने होंगे। आप पहलगाम या बालटाल में से किसी भी रास्ते से यात्रा कर सकते हैं. दोनों रास्तों के लिए अलग-अलग रंग की पर्ची मिलेगी. रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड के जरिए होगा और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन भी किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन के लिए हेल्थ सर्टिफिकेट बहुत जरुरी है. जम्मू शहर में आप सरकारी अस्पताल गांधी नगर, सरकारी अस्पताल सरवाल, राजीव गांधी अस्पताल और सब-डिस्ट्रिक्ट अस्पताल जगती में हेल्थ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं.