Saturday, January 18, 2025
Homeशिक्षाSainik School Admission : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की...

Sainik School Admission : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी, अब 23 जनवरी तक करें आवेदन

Sainik School Admission 2025 : सैनिक स्कूल कुंजपुरा करनाल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य स्वाड्रन लीडर मनप्रीत सिंह तथा सैनिक स्कूल रेवाड़ी के प्रिंसिपल कैप्टन बृज किशोर ने बताया कि छठी और नौंवी कक्षा में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के तिथि को बढ़ाया गया है। अब इच्छुक उम्मीदवार 23 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट https://e&ams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाकर इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

          उन्होंने बताया कि य़ह परीक्षा एनटीए द्वारा पूरे भारत में स्थित सैनिक स्कूल के लिए आयोजित की जाएगी। इनमें सैनिक स्कूल कुंजपुरा करनाल व सैनिक स्कूल रेवाड़ी भी शामिल है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। छठी और नौंवी कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म 23 जनवरी, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा ओएमआर आधरित आयोजित की जाएगी।

          उन्होंने बताया कि कक्षा छह में दाखिले के लिए उम्मीदवार (लड़का व लड़की ) का जन्म एक अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2015 के बीच हुआ होना चाहिए तथा कक्षा नौ में दाखिले के लिए उम्मीदवार  (लड़का व लड़की ) का जन्म एक अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2012 के बीच हुआ होना चाहिए। इसके लिए विद्यार्थियों को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स प्रवेश परीक्षा देनी होगी। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा 300 अंकों की जबकि 9वीं कक्षा के लिए 400 अंकों की होगी। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर विजिट करना होगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular