Tuesday, February 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशREET Exam 2025 : रीट परीक्षा को लेकर रेलवे ने किया स्पेशल...

REET Exam 2025 : रीट परीक्षा को लेकर रेलवे ने किया स्पेशल रेल ट्रेनों का संचालन, देखें-शेड्यूल

REET Exam 2025: 27 एवं 28 फरवरी को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया परीक्षार्थियों को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
1. गाड़ी संख्या 04811 / 04812, जोधपुर – ग्वालियर – ढ़ेहर का बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ( 01 ट्रिप )
गाडी संख्या  04811, जोधपुर -ग्वालियर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा जोधपुर से दिनांक 25.02.25 को 23.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 04.00 बजे आगमन व 04.10 बजे प्रस्थान कर 12.30 बजे ग्वालियर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04812, ग्वालियर – ढेहर का बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ग्वालियर से दिनांक 26.02.25 को 19.30 बजे रवाना होकर 04.30 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग मेें राई का बाग, पीपाड रोड, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नांवा, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, मंडावर महवा रोड, खेडली,भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरेना  स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 20 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।
2. गाड़ी संख्या 04813 / 04814, ढ़ेहर का बालाजी (जयपुर)  – ग्वालियर – ढ़ेहर का बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ( 01 ट्रिप )
गाड़ी संख्या  04813, ढेहर का बालाजी (जयपुर) -ग्वालियर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ढेहर का बालाजी (जयपुर) से दिनांक 27.02.25 को 19.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.00 बजे ग्वालियर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04814, ग्वालियर – ढेहर का बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ग्वालियर से दिनांक 28.02.25 को 08.30 बजे रवाना होकर 17.55 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग मेें जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, मंडावर महवा रोड, खेडली, भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरेना स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 20 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular