Wednesday, April 2, 2025
Homeहरियाणारोहतकहर गांव में खोले जाएंगे रेडक्रॉस सेवा केंद्र : हरियाणा में ऐसी...

हर गांव में खोले जाएंगे रेडक्रॉस सेवा केंद्र : हरियाणा में ऐसी सुविधाओं वाला रोहतक पहला जिला होगा

रोहतक : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि जिला के प्रत्येक गांव में स्वयं सेवकों के सहयोग से रेडक्रॉस सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रोहतक हरियाणा का पहला ऐसा जिला होगा, जहां पर गांव-गांव में रेडक्रॉस के सेवा केंद्र होंगे।

उपायुक्त ने कहा कि सेवा केंद्र स्थापित होने के उपरांत प्रत्येक गांव में दिव्यांग जांच शिविर, दिव्यांगजनों को सहायता तथा 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं के लिए फर्स्ट एड होम ट्रेनिंग सहित सभी गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस समिति और जिला प्रशासन का प्रयास है कि किसी भी दिव्यांगजन को और वृद्ध जन को और युवाओं को रेडक्रॉस से संबंधित कार्य के लिए गांव से शहर ना आना पड़े। इसके लिए प्रत्येक गांव में वॉलिंटियर बनाए जाएंगे जो निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा देंगे।

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि गांव स्तर पर ही रेडक्रॉस सेवा केंद्र शुरू हो जाने से 18 वर्ष से अधिक की उम्र के युवाओं को गांव में ही फर्स्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग मिल पाएगी। इसके साथ-साथ जो दिव्यांगजन है जिन्हें उपकरण की आवश्यकता होती है, उनका पंजीकरण भी गांव स्तर पर ही हो पाएगा। उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक गांव में 11 युवा रेडक्रॉस सेवा केंद्र के सदस्य होंगे, जो समय-समय पर रेडक्रॉस समिति की गतिविधियों को आम जनता पहुंचने का काम करेंगे और गांव में ही रहकर उनका पंजीकरण करेंगे। सूची रेडक्रॉस समिति को उपलब्ध करवाएंगे। सेवा केंद्र पर ब्लड डोनर का भी पंजीकरण किया जाएगा और गांव स्तर पर ही ब्लड कैम्प भी आयोजित होंगे। गांव के अंदर ही दिव्यांग जांच शिविर, स्वास्थ्य शिविर, आंखों की जांच और फर्स्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग जैसे कार्यक्रम गांव में ही शुरू किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जो युवा अथवा पंचायत इस कार्य में सहयोग करना चाहते वे रेडक्रॉस सोसाइटी से संपर्क कर सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि युवा ये सभी सेवाएं निस्वार्थ भाव से करेंगे, जिन्हें जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस द्वारा समय-समय पर सम्मानित भी किया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular