Sunday, November 24, 2024
Homeदिल्लीदिल्ली में घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी, 25 ट्रेनें, 110...

दिल्ली में घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी, 25 ट्रेनें, 110 फ्लाइट्स लेट

दिल्ली में बुधवार के सुबह की शुरुआत भी घने कोहरे के साथ हुई। मौसम विभाग की ओर से घने कोहरे को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे की वजह से 25 ट्रेनें सहित 110 फ्लाइट्स लेट हैं। दिल्ली के पालम में बुधवार की (27 दिसंबर) सुबह 7 बजे 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी रही। दिल्ली एयरपोर्ट पर 110 फ्लाइट्स लेट हैं। बीते कल भी 11 फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया था।

मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत 14 राज्यों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के अलावा पंजाब और हरियाणा में भी रेड अलर्ट है। पंजाब के अमृतसर में आज की सुबह 5:30 बजे विजिबिलिटी जीरो पहुंच गई थी। 30 दिसंबर तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा छाया रहेगा।

घने कोहरे के कारण लेट होने वाली ट्रेनों की सूची 

पुरी-नई दिल्ली पुरी एक्‍सप्रेस (12801),
हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्‍सप्रेस (12303),
कानपुर नई दिल्‍ली, श्रमशक्ति ( 12451),
प्रयागराज-नई दिल्ली प्रयागराज एक्‍सप्रेस (12417),
वैशाली (12553),
रीवा आनंद विहार सुपरफास्‍ट (12427),
प्रयागराज नई दिल्‍ली हमसफर एक्‍सप्रेस (12275),
आजमगढ़- नई दिल्‍ली, कैफियत एक्‍सप्रेस (12225),
भागलपुर –आनंदविहार विक्रमशिला एक्‍सप्रेस (12367),
संपूर्णक्राति एक्‍सप्रेस (12393),
शिवगंगा एक्‍सप्रेस (12559),
हावड़ा नई दिल्‍ली राजधानी (12301),
डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी (12423),
दुर्ग निजामुद्दीन संपर्क क्रांति (12823),
सियालदाह नई दिल्‍ली राजधानी(12313),
वास्‍को निजामुद्दीन गोवा एक्‍सप्रेस (12779),
चेन्‍नई नई दिल्‍ली जीटी एक्‍सप्रेस (12615),

पुणे निजामुद्दीन एसी दूरंतो एक्‍सप्रेस (12263),
तमिलनाडु एक्‍सप्रेस (12621)
हैदराबाद नई दिल्‍ली तेलंगाना एक्‍सप्रेस (12723),
हबीबगंज निजामुद्दीन भोपाल एक्‍सप्रेस (12155),
खजुराहो कुरुक्षेत्र एक्‍सप्रेस (11841),
जम्‍मू तवी नई दिल्‍ली राजधानी (12426),
झेलम एक्‍सप्रेस (11078),
गोल्‍डन टेंपल एक्‍सप्रेस (12904)

 

ये भी पढ़ें- नए साल से हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने के नियम में होगा बदलाव

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular