Thursday, April 17, 2025
Homeरोजगारराजस्थान में 9617 पदों पर पुलिस विभाग में भर्ती

राजस्थान में 9617 पदों पर पुलिस विभाग में भर्ती

Rajasthan Police Recruitment: राजस्थान सरकार की ओर से पुलिस विभाग में भर्ती को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया गया है. राजस्थान पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में कांस्टेबल पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के तहत कुल 9617 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल 2025 से लेकर 17 मई 2025 तक जारी रहेगी.

पुलिस भर्ती व पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक बिपिन कुमार पाण्डेय ने जानकारी दी कि राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत  विभिन्न जिला, यूनिट व बटालियन में कॉन्स्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड एवं पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर व चालक के 9617 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए दो अलग-अलग विज्ञप्ति जारी कर दी गई है.

Rajasthan Police Recruitment: इन भर्ती के लिए कौन कर सकता है आवेदन 

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने के लिए जिस अभियर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास की हो वही आवेदन कर सकता है. कांस्टेबल ड्राइवर के पदों के लिए मान्य ड्राइविंग लाइसेंस (LMV/HMV) होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी का भारत का नागरिक होना जरूरी है.

कितनी होनी चाहिए उम्र सीमा 

आवेदन करने के लिए अलग-अलग वर्गों के अभियर्थियों के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है. सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए जन्म 2 जनवरी 2002 से पहले नहीं होना चाहिए. सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए जन्म 2 जनवरी 1997 से पहले नहीं होना चाहिए. आरक्षित वर्गों के अभियर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. वहीं राज्य सरकार के कर्मचारी, मृत पुलिसकर्मियों के आश्रित और भूतपूर्व सैनिकों के लिए भी अलग-अलग उम्र सीमा तय की गई है.

कैसे करें आवेदन 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभियर्थी को राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट https://recruitment2.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल पर जाकर Apply Now पर क्लिक करना होगा. आवेदन से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना जरूरी होगा. इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभियर्थी आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular