UPSC Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश कर युवाओं के लिए खबर बहुत काम की है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय में डेंजरस गुड्स इंस्पेक्टर और जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय, अंडमान और निकोबार प्रशासन में सहायक प्रोफेसर (रसायन विज्ञान) सहित कई पदों पर भर्ती आवेदन निकाले गए हैं. जो अभियर्थी इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक हैं वो ऑफिशियल बेवसाइट upsconline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
UPSC Jobs: इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता
डेंजरस गुड्स इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन करने वाले अभियर्थियों के पास किसी भी विषय में डिग्री होनी चाहिए. उन्हें नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) या अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) या अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) द्वारा अनुमोदित श्रेणी-6 खतरनाक सामान प्रशिक्षण पाठ्यक्रम होना जरुरी है.
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभियर्थियों के पास आयोग द्वारा निर्धारित अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. कैंडिडेट्स राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) या UGC या CSIR द्वारा आयोजित/मान्यता प्राप्त समान परीक्षा में भी पास होने चाहिए.
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले अभियर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसको बाद अभियर्थी को होममपेज पर अप्लाई ऑनलाइन वाले टैब पर जाना होगा.
- इसके बाद अभियर्थी ORA फॉर वेरियस पोस्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.
- अब अभियर्थी संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद कैंडिडेट्स पहले खुद को रिजस्टर्ड करें.
- इसके बाद अभियर्थी आवेदन करने के लिए आगे बढ़ें.
- आवेदन फॉर्म को पूरा भरने के बाद कैंडिडेट्स उसे सबमिट करें.
- इसके बाद कैंडिडेट्स पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें.
- आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.