Saturday, April 5, 2025
Homeरोजगारयहां जूनियर केमिस्ट के पदों पर निकली है भर्ती

यहां जूनियर केमिस्ट के पदों पर निकली है भर्ती

RPSC Junior Chemist recruitment 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से जूनियर केमिस्ट भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरु होने वाली है. इच्छुक अभियर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती के तहत कुल 13 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक और योग्य अभियर्थी 09 अप्रैल 2025 से लेकर 08 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in  पर जाकर आवेदन करना होगा.

RPSC Junior Chemist recruitment 2025:  आवेदन करने के लिए जरुरी शैक्षणिक योग्यता 

जूनियर केमिस्ट पद पर आवेदन करने के लिए अभियर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से केमिस्ट्री विषय में M.Sc डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही साथ उसे राजस्थान की संस्कृति और रीति-रिवाजों का ज्ञान भी आवश्यक है. जो अभ्यर्थी अभी M.Sc अंतिम वर्ष में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें RPSC इंटरव्यू से पहले डिग्री पूरा होने का प्रूफ देना होगा.

कितनी होनी चाहिए आयु सीमा

आवेदन करने वाले अभियर्थी की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के अभियर्थियों को उम्र सीमा में छुट दी जाएगी.

कैसे किया जाएगा चयन 

आपको बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग जूनियर केमिस्ट भर्ती 2025 के तहत चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी. लिखित परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा सकती है. परीक्षा में (MCQs) पूछे जाएंगे. इसके बाद फिर लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

कैसे करें आवेदन 
  • उम्मीदवार को सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
  • फिर “Recruitment” सेक्शन में जाकर “Junior Chemist Vacancy 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब “Apply Now” बटन पर क्लिक करके अपनी सभी जरूरी जानकारी भरें.
  • इसके बाद उम्मीदवार स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें.
  • फिर कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.
  • इसके बाद आगे के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर रख लें.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular