Assistant Engineer Recruitment: सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने जल संसाधन विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
Assistant Engineer Recruitment: 15 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरु
आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2025 से शुरु होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई 2025 तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर पायेंगे. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत असम लोक सेवा आयोग (APSC) जल संसाधन विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के कुल 45 पदों को भरेगा.
आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में B.E. या B.Tech की डिग्री होनी जरूरी है.
कितनी होनी चाहिए आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की कम से कम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
कितना है आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 297.40 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि OBC/MOBC और SC/ST/BPL/PwBD श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 197.40 रुपये और 47.20 रुपये है.