MPSC Jobs 2025: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके अंतर्गत पशुधन विकास अधिकारी (LDO) और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
MPSC Jobs 2025: कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के तहत राज्य में कुल पशुधन विकास अधिकारी (LDO) के 279 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 716 पद भरे जायेंगे.
कौन कर सकता है आवेदन
LDO पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास वेटरनरी साइंस या वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए एमडी, एमएस, डीएनबी या पीएचडी की डिग्री आवश्यक है, साथ ही किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एक साल का सीनियर रेजिडेंट एक्सपीरियंस भी मांगा गया है.
आयु सीमा की बात की जाए तो उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया के बारें में बात करें तो उनका चयन स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. आयोग की ओर से अलग से परीक्षा डेट्स और प्रवेश पत्र की जानकारी जारी की जाएगी.
कितना होगा वेतनमान
LDO को 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये हर महीने दिए जायेंगे. जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर को 57,700 रुपये से लेकर 1,82,200 रुपये हर महीने मिलेंगे.
जानिए कैसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद ‘Online Application’ सेक्शन में जाएं.
- संबंधित पद के लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन करें.
- उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें .
- और फिर आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सब्मिट को कर दें.
ये भी पढ़ें- बिहार स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती