Friday, May 2, 2025
Homeबिहारफोरेस्ट रेंज के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

फोरेस्ट रेंज के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

BPSSC jobs 2025: यदि आप प्रकृति, पेड़-पौधों और वन्यजीवों से लगाव रखते हैं और वर्दी में काम करने का सपना देखते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. बिहार सरकार की ओर से फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर यानी वनों के क्षेत्र पदाधिकारी के पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है.

यह भर्ती बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) के द्वारा हो रही है. आवेदन की प्रक्रिया 1 मई 2025 से शुरु हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 1 जून 2025 तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार  आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

BPSSC jobs 2025:  भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 

इस पद पर आवेदन करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, वानिकी, अभियंत्रण, पशुपालन एवं पशु रोग विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी या जीव विज्ञान जैसे विषयों में स्नातक डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा 

आयु सीमा की बात की जायें तो पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तय की गई है. वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 21 से 40 वर्ष है. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी. पुरुषों के लिए न्यूनतम लंबाई 163 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए 150 सेंटीमीटर जरूरी है. ध्यान देने योग्य बात फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 25 किलोमीटर और महिलाओं को 14 किलोमीटर तक पैदल यात्रा करनी पड़ेगी, जिसकी समय सीमा 4 घंटे निर्धारित है. जो अभ्यर्थी तय समय में यह दूरी तय नहीं कर पाएंगे, उन्हें असफल माना जाएगा.

चयन की प्रक्रिया 

चयन की प्रक्रिया तीन चरणों में की जाएगी. . सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, इसके बाद इंटरव्यू और अंत में फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular