Wednesday, May 7, 2025
HomeरोजगारCISF में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती

CISF में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती

CISF Jobs 2025: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की ओर से हेड कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के अंतर्गत की जा रही है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह भर्ती खासतौर पर महिला उम्मीदवारों के लिए है और केवल हॉकी खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों से आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CISF के ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

CISF Jobs 2025: आवेदन करने के लिए योग्यता 

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास  किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही साथ ही खिलाड़ी को किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर देश, राज्य, विश्वविद्यालय या स्कूल का प्रतिनिधित्व किया होना चाहिए. अगर उम्मीदवार ने राष्ट्रीय या इंटर यूनिवर्सिटी स्तर पर पदक हासिल किया है, तो यह अतिरिक्त योग्यता मानी जाएगी.

कितनी होनी चाहिए उम्र सीमा

हेड कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा की बात की जाए तो इसे 1 अगस्त 2025 के अंतर्गत न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष रखी गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया 

चयन प्रक्रिया में सबसे पहले खेल ट्रायल आयोजित किया जाएगा, जिसमें हॉकी खिलाड़ियों की वास्तविक प्रतिभा को परखा जाएगा. इसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा.

वेतनमान 

चयनित उम्मीदवारों को 25,500 से लेकर 81,100 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा, साथ ही केंद्र सरकार की अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी.

आवेदन करने की प्रक्रिया 
  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर लॉगिन क्रेडेंशियल बनाना होगा.
  • डॉक्यूमेंट अपलोड कर फीस जमा करनी होगी और फॉर्म सबमिट करना होगा.
  • आवेदन का प्रिंट आउट आगे के लिए सेव रखें.
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular