Monday, March 31, 2025
Homeरोजगारएम्स में 200 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

एम्स में 200 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

AIIMS Recruitment 2025 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIMS) में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका निकला है. ऋषिकेश एम्स ने फैकल्टी के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in के जरिए 16 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

नई दिल्ली एम्स में नॉन-फैकल्टी (ग्रुप ए) के विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक उम्मीदवार  10 अप्रैल तक वेबसाइट https://www.aiimsexams.ac.in/ पर जाकर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जबकि देवघर में  विभिन्न विभागों के लिए सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

AIIMS Recruitment 2025 : दिल्ली एम्स में 29 पदों पर आवेदन 

दिल्ली के कुल 29 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इनमें सीनियर बायोकेमिस्ट, सीनियर केमिस्ट, सीनियर टेक्निकल एडिटर, एजुकेशनल मीडिया Generalist, बायोकेमिस्ट, केमिस्ट फॉर बायोकेमिस्ट्री, केमिस्ट्री फाॅर न्यूकिल्यर मेडिसिन, चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट, वेलफेयर ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी.

अलग-अलग पदों के अनुसार आयु सीमा 30, 35 और 40 साल निर्धारित की गई है.

देवघर एम्स में 100 पदों पर भर्ती 

देवघर एम्स में 100 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. उम्मीदवारों की आयु सीमा अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित की गई है, हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है. एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और ओपीएच (दिव्यांग) उम्मीदवारों को श्रेणी के अनुसार छूट मिलेगी. अनारक्षित के लिए 5 वर्ष, ओबीसी के लिए 8 वर्ष और एससी/एसटी के लिए 10 वर्ष तक.

ऋषिकेश एम्स में 97 पदों पर भर्ती

ऋषिकेश एम्स में कुल 97 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इनमें

  • प्रोफेसर : 29
  • एडिशनल प्रोफेसर : 15
  • एसोसिएट प्रोफेसर : 27
  • असिस्टेंट प्रोफेसर : 26
  • उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 50 से 58 साल के बीच निर्धारित की गई है.
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular