ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) ने अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती डिवीजन के आधार पर की जाएगी और विभिन्न पदों के लिए कुल 1,150 वैकेंसी निकाली गई हैं।
वैकेंसी डिटेल्स:
- दानापुर: 675 पद
- धनबाद: 156 पद
- पंडित दीन दयाल उपाध्याय: 64 पद
- सोनपुर: 47 पद
- समस्तीपुर: 46 पद
- प्लांट डिपो/पं. दीन दयाल उपाध्याय: 29 पद
- कैरिज रिपेयर वर्कशॉप/हरनौत: 110 पद
- मैकेनिकल वर्कशॉप/समस्तीपुर: 27 पद
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा में कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा:
आवेदक की आयु 1 जनवरी 2025 को 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी (एसटी, एससी, ओबीसी) के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क:
- जनरल, ओबीसी: 100 रुपये
- एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग: नि:शुल्क
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
वेतन:
अप्रेंटिस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों को निर्धारित स्टाइपेंड मिलेगा, जो अप्रेंटिस नियमों के अनुसार होगा।
कैसे करें आवेदन:
- रेलवे की वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए “अप्लाई” लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
- आवश्यक जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।