RBI fines: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) नियमों का उल्लंघन करने के मामले में देश के तीन बड़े बैंकों के खिलाफ पेनाल्टी लगाई है. इनमें पंजाब नेशनल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शामिल है. इन तीनों बैंकों पर नियम का उल्लंघन करने के मामले पर कार्रवाही की गई है.
RBI fines: ऋण प्रणाली और ऋण वितरण में दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने पर कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाही
आरबीआई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक ने ‘ऋण प्रणाली और ऋण वितरण’ तथा ‘ऋण और अग्रिम से संबंधित वैधानिक दिशा-निर्देशों’ का ठीक से पालन नहीं किया. इस कारण बैंक पर 61.4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
आईडीएफसी बैंक पर 38.6 लाख रुपए का जुर्माना
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर आरबीआई ने 38.6 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने बताया कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक द्वारा ‘अपने ग्राहक को जानिए’ (KYC) संबंधी नियमों का उल्लंघन किया गया, जिसके चलते उस पर 38.6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
पंजाब नेशनल बैंक पर 29.6 लाख रुपए का जुर्माना
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) पर आरबीआई ने 29.6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना ‘बैंकों में कस्टमर सर्विस’ से संबंधित नियमों का पालन नहीं करने के लिए लगाया गया. कस्टमर सर्विस रूल यह सुनिश्चित करते हैं कि बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर और पारदर्शी सेवाएं प्रदान करें. आरबीआई ने साफ किया कि यह पेनाल्टी भी केवल नियमों की कमी के लिए है, न कि बैंक के किसी लेनदेन या ग्राहक समझौते की वैधता पर आधारित.