Saturday, February 15, 2025
HomeदेशRBI ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर लगाया बैन, रुपए निकालने पर...

RBI ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर लगाया बैन, रुपए निकालने पर भी रोक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुंबई स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। ग्राहकों को अपने ही रुपए निकालने की अनुमति भी नहीं दी गई है। इस बैन के बाद शुक्रवार को बैंक के बाहर ग्राहकों की भारी भीड़ जमा हो गई है। बैंक में जिन लोगों का पैसा जमा था वह दहशत में आ गए।

अब RBI बैंक की स्थिति पर नजर रखेगा और जमाकर्ताओं के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन निर्देशों में संशोधन करेगा। ये प्रतिबंध 13 फरवरी, 2025 से शुरू होकर छह महीने की अवधि के लिए लागू रहेंगे। RBI ने यह फैसला बैंक की कमजोर वित्तीय स्थिति को देखते हुए लिया गया है।

आरबीआई के अनुसार, जिन लोगों के पैसे इस बैंक में जमा हैं। वे अधिकतम 5 लाख रुपए तक की जमा बीमा योजना के तहत क्लेम कर सकते हैं। ऐसे ग्राहकों को अपने दावे बैंक में जमा करने होंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular