RBI Repo Rate : रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट (Repo Rat) में 0.25 फीसदी की कमी की है। इससे रेपो रेट घटकर 5.25 फीसदी पर आ गई है। रेपो रेट कम होने से सभी तरह के लोन सस्ते हो जाएंगे।
RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने तीन दिनों तक चली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के बाद 5 दिसंबर को इसकी जानकारी दी। इससे होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन की किस्त में कमी होगी।
गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा, सर्वसम्मति से रेपो दर में कटौती करने का निर्णय लिया है। रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है। इसके साथ ही नई रेपो रेट 5.25% हो गई है।
बता दें कि जब रेपो रेट Repo Rat) घटता है तो बैंकों को सस्ती दर पर कर्ज मिलता है और वे होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन सहित सभी तरह के लोन की ब्याज दरें कम कर देते हैं।

