Saturday, January 17, 2026
Homeमनोरंजनरवि किशन ने कहा अब नहीं कहूंगा जिंदगी झंड बा

रवि किशन ने कहा अब नहीं कहूंगा जिंदगी झंड बा

Ravi Kishan: IIFA Awards का 25वां संस्करण जयपुर में आयोजित किया गया था. इस अवार्ड सेरेमनी में फिल्म लापता लेडीज को अलग-अलग कैटेगरी में 10 अवार्ड्स दिए गए. फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए रवि किशन को अवार्ड से नवाजा गया. जिसे लेकर रवि किशन ने अपनी खुशी जाहिर की है.

रवि किशन (Ravi Kishan) ने जाहिर की अपनी खुशी 

अब किशन ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर IIFA में करीना कपूर से अवार्ड लेते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने मंच पर स्पीच पर दिया. जिसमें रवि किशन बता रहे हैं कि ये अवार्ड उनकी फिल्मी करियर का अब तक का पहला अवार्ड है. रवि किशन ने कहा कि वो अब अपना मशहूर डायलॉग जिदंगी झंड बा नहीं कहेंगे.

750 फिल्में की लेकिन कभी नहीं मिला अवार्ड 

दिग्गज अभिनेता रवि किशन अब तक 750 फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन उन्हें कभी किसी फिल्म के अवार्ड से सम्मानित नहीं किया. लापता लेडीज उनकी करियर की पहली ऐसी फिल्म रही जिसके लिए उन्हें अवार्ड से नवाजा गया. उन्होंने कहा कि मैं पहली आईफा अवार्ड के मंच पर आया हूं. इसलिए निशब्द महसूस कर रहा हूं. मैं रेंग-रेंग कर इस मुकाम तक पहुंचा हूं. मैं किरण मैम को धन्यवाद  देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे ये दिन दिखाया. जब लोगों को लग रहा था और मुझे भी लग रहा था कि अब मुझे कोई काम नहीं देगा तब उन्होंने अपनी फिल्म के लिए मुझे चुना.

अपनी पत्नी को भी किया शुक्रिया 

इस दौरान रवि किशन ने अपनी पत्नी का भी शुक्रिया किया. उन्होंने कहा कि प्रीति मेरी दुख की साथी है. जब मेरे पास कुछ भी नहीं था तब प्रीति ने मेरा साथ दिया उन्होंने मुझ पर हमेशा यकीन किया. आखिर में रवि किशन ने कहा- ‘बहुत सारा दर्द है निकलने दो यार बहुत सालों का दर्द है. अब नहीं कहूंगा जिंदगी झंड बा, अब कहूंगा जिंदगी बम बम बा. हर-हर महादेव. यही सत्य है थैंक्यू आईफा.’

 

RELATED NEWS

Most Popular