Friday, November 28, 2025
Homeदेशराष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्ड-2025: राजस्थान का राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन, 3...

राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्ड-2025: राजस्थान का राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन, 3 अवार्ड जीते

राजस्थान ने देशभर में सर्वाधिक तीन राष्ट्रीय अवार्ड जीतकर एक बार फिर इतिहास रचा हैं। केन्द्र सरकार ने तीनों प्रमुख श्रेणियों में राजस्थान को राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्ड-2025 से सम्मानित किया हैं।

देशभर से प्राप्त 2081 आवेदनों में से राजस्थान को तीन श्रेणियां में अवार्ड मिलना राज्य की मजबूत डेयरी प्रणाली, नवाचार, क्षमता, उच्च गुणवत्ता और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में तकनीकी दक्षता को दर्शाता है।

राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर बुधवार को नई दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज भवन में आयोजित समारोह में राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) को उत्कृष्टता के लिए दो अलग- अलग श्रेणियां में सम्मानित किया गया।

समारोह में देशभर से आए डेयरी विशेषज्ञों, पशुपालकों और प्रतिनिधियों की मौजूदगी में यह अवार्ड्स दिए गए। आरसीडीएफ की इस उपलब्धि ने न केवल राज्य की डेयरी सहकारिता की क्षमता को उजागर किया है बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी राजस्थान की भूमिका को मजबूत बनाया है।

राजस्थान ने जीते तीनों प्रमुख राष्ट्रीय पुरस्कार

केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री  एस. पी. सिंह बघेल तथा जॉर्ज कुरियन ने राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवॉर्ड प्रदान किए। आरसीडीएफ की प्रबंध संचालक एवं प्रशासक श्रुति भारद्वाज के साथ सम्बद्ध जिला दुग्ध संघों के पदाधिकारी ने यह सम्मान ग्रहण किया।

  • बेस्ट डेयरी को-ऑपरेटिव सोसायटी – घिनोई दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति (जयपुर)
  •  बेस्ट डेयरी फार्मर – हर्षित झुरिया (सीकर)
  •  बेस्ट एआई टेक्नीशियन – विकास कुमार (हनुमानगढ़)

 जोराराम कुमावत ने दी विजेताओं को बधाई

राष्ट्रीय स्तर पर डेयरी क्षेत्र में राजस्थान के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पशुपालन एवं गोपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने सभी विजेताओं और प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्ड मिलने से राजस्थान गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि राजस्थान डेयरी विकास के क्षेत्र में अपने नवाचारों और प्रगतिशील प्रयासों के दम पर देश में निरंतर अग्रणी बना रहेगा।

RELATED NEWS

Most Popular